Surprise Me!

78 वें Independence Day पर PM Modi के भाषण पर Varanasi की जनता ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-15 11 Dailymotion

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए भाषण पर वाराणसी के स्थानीय नागरिकों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "पीएम मोदी ने एक लाख युवाओं को राजनीति में जनप्रतिनिधि के रूप में लाने का आवाहन किया है, जुड़ने वाले नए युवाओं का बैकग्राउंड राजनीतिक नहीं होना चाहिए। काशी के युवा उनके इस आवाहन का स्वागत कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी जी युग पुरूष है दूसरी पार्टी अपने परिवार को बढ़ाने में लगी रहती है वहीं पर मोदी जी जनता के बारे में सोच रहे है। मोदी जी युवाओ को जोड़ कर एक क्रांति लाने जा रहे हैं।"<br /><br />#pmmodi #redfort #pmmodilive #independenceday #happyindependenceday #pmmodispeech #pmmodispeechlive #independenceday2024 #pmnarendramodi #flaghosting

Buy Now on CodeCanyon