Surprise Me!

Watch Video: चिकित्साकर्मियों ने मिलकर निकाला जुलूस, वी वांट जस्टिस के नारे लगाए

2024-08-17 55 Dailymotion

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और निर्ममतापूर्वक हत्या के विरोध में शनिवार को सीमांत जैसलमेर जिले के सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सकों ने ओपीडी में कार्य का बहिष्कार किया और अस्पतालों में सामान्य तौर पर होने वाले ऑपरेशन भी टालने पड़े। हालांकि चिकित्सकों ने इनडोर में भर्ती मरीजों के उपचार के साथ आपातकालीन स्थितियों में मरीजों के ऑपरेशन भी किए। दूसरी ओर जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय में बीएसएफ के चिकित्सकों के साथ यूटीबी पर लगे डॉक्टर्स ने ओपीडी में मरीजों का देखा और उपचार प्रदान किया। इससे हालात बेकाबू होने जैसी स्थितियां नहीं बनी। शाम के समय सरकारी-निजी क्षेत्र के चिकित्सकों और सभी श्रेणी के चिकित्साकर्मियों ने हनुमान चौराहा से गोपा चौक तक विरोध जुलूस निकाला और कोलकाता कांड में शामिल लोगों को फांसी दिए जाने की मांग की गई। गोपा चौक में कैंडल जलाकर मृतक रेजिडेंट चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Buy Now on CodeCanyon