Surprise Me!

केंद्र सरकार के 2 घंटे में राज्यों से कानून व्यवस्था की रिपोर्ट तलब करने पर RJD ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-18 4 Dailymotion

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद देशभर में मचे घमासान को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सभी राज्यों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि अपनी कानून व्यवस्था की जानकारी गृह मंत्रालय को हर दो घंटे पर देनी होगी। सरकार के इस फैसले पर आरजेडी ने भी प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पहले गृह मंत्रालय जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है वहां हर एक घंटे पर पहले रिपोर्ट मंगा लेना चाहिए। विपक्ष जहां-जहां है वहीं पर उनको लॉ एंड आर्डर दिखता है। मणिपुर के समय इनको नहीं दिखा लेकिन बंगाल में इनको खूब लॉ एंड ऑर्डर दिख रहा है। ये दोहरी नीति और नया कानून बना देने से समस्या का समाधान नहीं होगा। जहां-जहां आप देखेंगे लॉ एंड ऑर्डर से ज्यादा चिंता उनको अपनी सियासत की है, विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने की है। शासन प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है।<br /><br />#mrityunjaytiwari #rjd #kolkatarapecase #centralgovernment #unionhomeministry #biharnews

Buy Now on CodeCanyon