Surprise Me!

Rakshabandhan पर UP CM ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, Roadways Bus में यात्रा free

2024-08-19 2 Dailymotion

यूपी में बहने रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। बहनों के लिए हर आधे घंटे में बस उपलब्‍ध रहेगी। जिस रूट पर यात्री अधिक होगी उसे देखते हुए भी बसों की विशेष व्यवस्था रहेगी। फ्री सफर की यह सुविधा साधारण के साथ एसी बसों में भी उपलब्ध होगी। इस दौरान महिलाओं को टिकट भी दिया जाएगा लेकिन उसका किराया शून्य रहेगा। मथुरा बस स्टैंड के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टैंड पर महिलाओं को गुलाब के फूल देकर महिलाओं का सम्मान किया और फ्री टिकट देकर रक्षाबंधन की भी शुभकामना दी।<br /><br />#Rakshabandhan #up #Uttarpradesh #CMYOgi #Free #Freebusseva<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon