Surprise Me!

VIDEO: लंबे सप्तहांत छुट्टियों के बाद चेन्नई पहुंचने लगे लोग..ताम्बरम में लगा ट्रैफिक जाम

2024-08-19 45 Dailymotion

चेन्नई. चेन्नई में रहने वाले हजारों लोगों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह और लगातार 4 दिनों की सप्ताहांत की छुट्टियों के लिए अपने गृहनगर चले गए। अब जब छुट्टियों का सिलसिला खत्म हो गया है तो रविवार रात से लोग फिर से चेन्नई पहुंचने लगे। इससे ताम्बरम जीएसटी रोड पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। <br />सडक पर वाहन ही वाहन दिख रहे थे। लोगों को आवाजाही के लिए एमटीसी बसें और विशेष बसें चल रही हैं। ताम्बरम के क्रोमपेट इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम है। इसलिए ताम्बरम बस स्टेशन पर ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने के लिए 20 से अधिक ट्रैफिक पुलिस काम कर रही है।

Buy Now on CodeCanyon