Surprise Me!

Varanasi में Kashi Vishwanath Mandir से माता विशालाक्षी को भेजी गई सोलह श्रृंगार सामग्री

2024-08-22 2 Dailymotion

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के प्राकट्य दिवस एवं हरियाली श्रृंगार के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास द्वारा इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर संकल्पित नवाचार के अनुपालन में माता के 16 श्रृंगार की सामग्री बाबा विश्वनाथ को अवलोकित कराते हुए माता विशालाक्षी के मंदिर में भेंट स्वरूप प्रेषित की गई। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से यह श्रृंगार समर्पण की पहल इसी साल चैत्र नवरात्रि से शुरू की गई थी। काशी में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ नजदीक ही स्थित हैं। मंदिर न्यास के अधिकारियों सीईओ और ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में शास्त्रीय विधि विधान से पूजन किया गया।<br /><br />#KashiVishwanath #Varanasi #matavishalakshitemple #kashiVishwanathtempletrust #Chaitranavratri<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon