अयोध्या जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना इतना महंगा पड़ा कि उसके पति ने पहले उसपर गर्म दाल फेंक कर जलाया और इससे भी संतोष नहीं मिला तो उसने तीन तलाक दे दिया, इसके बाद महिला अब न्याय की गुहार लेकर दर-दर भटक रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। बता दें कि बहराइच की रहने वाली मरियम का निकाह दिसंबर 2023 मे अयोध्या जनपद कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा निवासी अरशद के साथ हुआ। सब-कुछ ठीक-ठाक चल रहा था इस बीच जब मरियम ने अयोध्या को देखा यहां की आबो आबो हवा देखी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किए बिना न रह सकी, लेकिन यह बात अरशद को इस कदर नागवार गुज़री की उसने पहले तो पत्नी से मारपीट के बाद तीन तलाक दिया और उस पर खौलती हुई दाल डाल दी। इसके साथ ही शौहर पर मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का भी आरोप है।<br /><br />#Ayodhya #Behraich #UttarPradseh #Nikah #TripleTalaq #Yogi #Modi #Politics #DomesticViolence<br /><br />