Surprise Me!

Rudraprayag में Landslide की चपेट में आने से 4 लोगों की मलबे में दबने से हुई मौत

2024-08-23 2 Dailymotion

रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया है। 23 अगस्त की आधी रात को भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से फाटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा इलाके में चार लोग मलबे में दब गए। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने जब मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला तो सभी लोग मृत पाए गए। जानकारी के मुताबिक सभी लोग नेपाल के हैं। मृतकों का नाम तुल बहादुर, पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा है।<br /><br />#Uttarakhand #Rudraparyag #KedarnathDham #ChardhamYatra #Landslide

Buy Now on CodeCanyon