Surprise Me!

Raipur Light Metro : पूर्व मंत्री मूणत बोले- रायपुर महापौर निजी यात्रा पर रूस गए, ला​इट मेट्रो का एमओयू अवैध

2024-08-23 254 Dailymotion

Raipur Light Metro : भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस नेता व रायपुर महापौर एजाज ढेबर पर सियासी वार किया है। राजेश मूणत ने 23 अगस्त को कहा कि मेयर ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले रायपुर की जनता से एक बड़ा झूठ बोला है। उन्होंने रूस की अपनी निजी यात्रा के दौरान खुद को शासकीय प्रतिनिधि के तौर पर पेश किया है और मास्को में कथित MOU किया है, जो वैद्य नहीं है।

Buy Now on CodeCanyon