Surprise Me!

अपने ऊपर हुए हमले में पुलिस की कार्रवाई पर बोलीं Payal Mukherjee

2024-08-24 6 Dailymotion

इस महीने की शुरुआत में आर जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी पर शुक्रवार शाम दक्षिण कोलकाता में बाइक सवार एक बदमाश ने हमला कर दिया। एक वीडियो बयान जारी करते हुए पायल मुखर्जी ने कहा कि मैं अकेले ड्राइव करके जा रही थी एक गाड़ी मेरे सामने आई और आकर मेरी गाड़ी की विंडो पर खटखटा रहे थे तो मैंने थोड़ा विंडो ओपन की तो मुझसे बाहर आने के लिए कहा तो मुझे डर लगा तो मैंने विंडो बंद कर दी। मेरी खिड़की का शीशा उन लोगों ने तोड़ दिया। पब्लिक ने आकर उनको पकड़ लिया नहीं तो वो भाग रहे थे गाड़ी लेकर, पुलिस उसके बाद वहां आई और उनको अरेस्ट किया। हालांकि पुलिस ने जो किया उससे हम संतुष्ट नहीं हैं।<br />#payalmukherjee #westbengal #bengaliactress #cmmamata #kolkatarapecase #payalmukherjeeattack<br />

Buy Now on CodeCanyon