इस महीने की शुरुआत में आर जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी पर शुक्रवार शाम दक्षिण कोलकाता में बाइक सवार एक बदमाश ने हमला कर दिया। एक वीडियो बयान जारी करते हुए पायल मुखर्जी ने कहा कि मैं अकेले ड्राइव करके जा रही थी एक गाड़ी मेरे सामने आई और आकर मेरी गाड़ी की विंडो पर खटखटा रहे थे तो मैंने थोड़ा विंडो ओपन की तो मुझसे बाहर आने के लिए कहा तो मुझे डर लगा तो मैंने विंडो बंद कर दी। मेरी खिड़की का शीशा उन लोगों ने तोड़ दिया। पब्लिक ने आकर उनको पकड़ लिया नहीं तो वो भाग रहे थे गाड़ी लेकर, पुलिस उसके बाद वहां आई और उनको अरेस्ट किया। हालांकि पुलिस ने जो किया उससे हम संतुष्ट नहीं हैं।<br />#payalmukherjee #westbengal #bengaliactress #cmmamata #kolkatarapecase #payalmukherjeeattack<br />
