Surprise Me!

Delhi के Kasturba Gandhi Hospital में नवजात की मौत, लोगों ने बताया हॉस्पिटल की हालत ख़स्ता

2024-08-24 26 Dailymotion

राजधानी दिल्ली के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। नवजात शिशु वेंटिलेटर पर था और इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने बिजली काट दी। बैकअप बिजली की कोई व्यवस्था नहीं होने से वेंटिलेटर फेल हो गया और शिशु की मौत हो गई। इसे एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है। इस पर स्थानीय निवासी शोएब ने बताया कि परसों लाइट भी नहीं आयी। समीना खातून ने बताया कि लिफ्ट कभी चल रही है, कभी चल ही नहीं रही है। आर्यन ने बताया कि यहां पर डिलीवरी पेशेंट है, लेकिन दवा के लिए कोई सुविधा नहीं है। बाहर से लेनी पड़ती है। बाथरूम का भी बहुत बुरा हाल है।<br />#Delhi #KasturbaGandhiHospital #InfantDeath #Medical #ICU #Electricity #PowerCut<br />

Buy Now on CodeCanyon