छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा दो दिन का छत्तीसगढ़ का प्रवास है। छत्तीसगढ़ की बहुत पुरानी नक्सलवाद की समस्या और नक्सलवादी क्षेत्र में, प्रभावित जिलों में, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का हंड्रेड परसेंट सेचुरेशन और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के जो प्रोजेक्ट है, उसकी प्रगति और प्रगति के रास्ते में जो बाधाएं हैं, इसको दूर करने के हेतु यह मीटिंग थी। मीटिंग में छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए सभी राज्यों के डीजी और चीफ सेक्रेटरी भी बुलाए गए थे। क्योंकि जब भी छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या को एड्रेस करते हैं तब पड़ोसी राज्यों का इको सिस्टम भी इतना मजबूत होना जरूरी है। अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। वामपंथी उग्रवाद हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा चैलेंज। विगत चार दशक में वामपंथी उग्रवाद के कारण करीब करीब 17,000 लोगों ने जान गंवाई है।<br /><br />#chhattisgarh #raipur #amitshah #unionhomeminister #amitshahpressconference<br /><br />
