Video : भगवान धरणीधर के लगे जयकारे, निकाली शोभायात्रा
2024-08-25 27 Dailymotion
धाकड़समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर की शोभायात्रा शनिवार को शहर में धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में समाजबंधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सिर पर सजे केसरिया सांफे और हाथों में लहराते हुए झंडे से युवाओं का जोश चरम पर था।