हरियाणा चुनाव की डेट बदलने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बीजेपी ने पहले ही हार मान ली है। पहले भी कई बड़े त्योहारों पर चुनाव पड़े हैं। जनता ने और पार्टियों ने भी चुनाव की डेट बदलने की मांग कही लेकिन चुनाव आयोग अडिग रहा। कभी इन मामलों में तारीख़ नहीं बदली तो इस मामले में भी तारीख़ क्यों बदली जाएगी? अगर बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग चुनाव की डेट बदलता है तो विपक्ष के आरोप सत्यापित हो जाएंगे।<br /><br />