Surprise Me!

Nashik में उफान पर Godavari नदी, कई डैमों से छोड़ा जा रहा पानी

2024-08-26 4 Dailymotion

महाराष्ट्र के नासिक जिले के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण गंगापुर, दारणा सहित कुल 10 बांधों से पानी छोड़ा गया है। गंगापुर बांध से पानी छोड़े जाने और लगातार हो रही बारिश के कारण गोदावरी नदी का जलस्तर फिर से बढ़ रहा है। गोदावरी की बाढ़ का सूचक माने जाने वाले दुतोंड्या मारुती के कमर तक पानी आ गया है। सुरगाणा, त्र्यंबकेश्वर, इगतपुरी और पेठ के घाटमाथा भाग में लगातार बारिश हो रही है। वहीं इगतपुरी शहर में कुछ घरों में पानी घुस जाने से निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा।<br /><br />#Maharashtra #Nashik #FloodinmanyRivers #Godavari #HeavyRaininNashik #RaininMaharashtra

Buy Now on CodeCanyon