Surprise Me!

VIDEO: तमिलनाडु में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना

2024-08-28 277 Dailymotion

चेन्नई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने अगले दो दिनों में तमिलनाडु के पश्चिमी घाट के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है। पश्चिमी घाट उत्तर में नीलगिरि से लेकर राज्य के दक्षिणी सिरे पर कन्याकुमारी जिले के मरुन्थुवाजमलै तक फैले हुए हैं। तिरुनेलवेली, रामनाथपुरम और मदुरै जिलों के पूर्वी क्षेत्र भी तमिलनाडु के पश्चिमी घाट का हिस्सा हैं। आरएमसी ने एक बयान में कहा कि बारिश समुद्र के ऊपर बनी एक ट्रफ के बाद हो रही है और पश्चिमी घाट में 29 व 30 अगस्त को भारी बारिश होगी। डायनेमिकल मॉडल द्वारा विस्तारित पूर्वानुमानों के अनुसार, पश्चिमी घाट क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले दो दिनों में राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चेन्नई और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक रात के समय गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Buy Now on CodeCanyon