बिहार - बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा यूपी के फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की हत्या को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा, राहुल गांधी जी को हापुड़ नजर आता है। उनको नजर फर्रुखाबाद आता है, लेकिन बंगाल की डॉक्टर बेटी के गैंगरेप पर उनकी जुबान नहीं खुलेगी और यह भी बलात्कारियों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा, चाहे राहुल गांधी हो या अखिलेश यादव हो, यह लोग टारगेटेड विषय को लेकर चलते हैं। लेकिन बेचारी गैंग रेप पीड़िता पर उनकी जुबान नहीं खुलेगी। राहुल गांधी चुनाव में मसला उठाएंगे और बोलकर भाग जाएंगे और फिर सोचते हैं कि यह बात लोगों को समझ नहीं आएंगी। लेकिन अब राहुल गांधी की भाषा को लोग समझने लग गए हैं। राहुल गांधी की जुबान सब जगह खुलती है लेकिन बंगाल पर क्यों नहीं खुल रही है? देश की जनता जानना चाहती है।<br /><br />#RahulGandhi #GirirajSingh #BJP #Congress