एटीपी पिछले दो साल से रहते रहे टाउनहाल में, नगरपरिषद से हाउस रेंट भी लेते रहेें<br />नगरपरिषद के सहायक नगर नियोजक की करतूत सामने आने के बाद जांच कराई तो निकले दोषी, मिली नोटिस<br />-जनवरी माह से सहायक नगर नियोजक प्रतिमाह नगरपरिषद से ले रहा घर का किराया<br />-जानकारों का कहना है कि दो साल से टाउनहाल को ही बना रखा है अपना आशियाना