Surprise Me!

Watch Video: रामदेवरा के लिए रवाना हुआ पैदल जातरुओं का संघ

2024-08-31 212 Dailymotion

श्रीब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल जातरुओं का संघ शनिवार को शाम 5 बजे हिंगलाज मंदिर, गांधी कॉलोनी से रवाना हुआ। संघ के रवाना होने से पूर्व समाज बंधुओं, पदयात्रियों की उपस्थिति में मां हिंगलाज की पूजा अर्चना एवं बाबा रामदेव की आराधना की गई। पैदल जातरुओं को तिलक लगाकर यात्रा की शुभकामनाएं दी गई। मंहत बाल भारती महाराज ने जत्थे को ध्वजा दिखाकर बाबे के जयकारों के साथ संघ को रवाना किया। इस दौरान खत्री समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा, मंत्री अमरचंद कीरी, संगठन मंत्री ओमप्रकाश धणदेए सदस्य डॉ. दामोदर वारडे, गौरीशंकर बिछड़ा, ओमप्रकाश कीरी, संजय बिछड़ा, संघ अध्यक्ष फतेहचंद बिछड़ा, संघ प्रभारी महेश दड़ा, पूर्व समाज अध्यक्ष दिनेश कीरी, रतासर विकास समिति सयोंजक निम्बराज डलोरा, पूर्व संयोजक लक्ष्मीनारायण धणदे, पुरुषोत्तम बिछड़ा, मोहनलाल वारडे आदि मौजूद थे। संघ प्रभारी महेश दड़ा ने बताया कि जत्थे में 41 पदयात्री व सेवादार रवाना हुए है। संघ अध्यक्ष फतेहचन्द बिछड़ा ने बताया कि सभी जातरूओं के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था के लिए सेवादारों की टीम पूर्ण सामग्री सहित वाहनों से साथ रवाना हुई हैं।

Buy Now on CodeCanyon