Surprise Me!

Ashwini Vaishnav ने Standard & Broad Gauge Rolling Stock निर्माण के लिए नए हैंगर की आधारशिला रखी

2024-09-01 0 Dailymotion

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीईएमएल फैसिलिटी में सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संस्करण का अनावरण किया। अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के तमाम अन्य अधिकारियों के साथ कोच का निरीक्षण भी किया। स्लीपर कोच के अनावरण के अलावा रेल मंत्री ने बीईएमएल में स्टैंडर्ड और ब्रॉड गेज रोलिंग स्टॉक निर्माण के लिए एक नए हैंगर की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में अश्विनी वैष्णव के साथ रेलवे राज्यमंत्री वी सोमन भी मौजूद रहे।<br /><br />#vandebharatexpress #vandebharatsleeper #sleepercoach #ashwinivaishnav

Buy Now on CodeCanyon