Surprise Me!

Assam CM के बयान पर Nasir Hussain ने कहा, “इन्होंने काम न करके सिर्फ़ हिन्दू मुस्लिम किया”

2024-09-01 2 Dailymotion

असम मुख्यमंत्री के बयान पर मदनी के डीवाई चंद्रचूड़ और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने के सवाल पर राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा, असम में न तो सड़क बनी है, न पुल बना है ना कोई डेवलपमेंट का काम हुआ है। वहाँ पर जो बाढ़ आयी, लॉ एन ऑर्डर की बहुत बुरी स्थिति असम में है। अब चुनाव उनको आने वाले दिनों में फेस करना पड़ेगा तो इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किस तरह से चुनाव फ़ेस करें। इसलिए वो ये हरकतें कर रहे हैं। नॉन इश्यू को इश्यू बनाना, पॉलिटिसाइज करना, डिवाइड करना, फिर वोट पाना। यह एक तरीका उन्हें ढूंढ लिया है। लेकिन असम की जनता बेवकूफ नहीं है। असम की जनता ने इनको वोट दिया था काम करने के लिए और इन्होंने काम न करके सिर्फ़ हिन्दू मुस्लिम किया।<br /><br />#HemantaBiswaSarma #Assam #HateSpeech #AmitShah #DYChandrachood #Politics

Buy Now on CodeCanyon