Surprise Me!

BJP सदस्यता अभियान के संबोधन के दौरान PM Modi को याद आए अपने संगठन के दिन

2024-09-02 3 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है। मैं इसी तरह की बैठकें, दौरे करता था और सदस्यता अभियानों का प्रबंधन करता था। इस काम के लिए मेरा प्रशिक्षण मुख्य रूप से सम्मानित सुंदर सिंह भंडारी के अधीन था, जो इस विषय के प्रति बहुत प्रतिबद्ध थे।" हालांकि कई बार लोग इस संरचना की प्रभावशीलता पर संदेह करते थे, लेकिन आज हम देखते हैं कि यह देश की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने का एक साधन बन गया है।<br /><br />#PMModi #Narendramodi #BJPSadasyta #membership #Sadasyta #BJPmembership

Buy Now on CodeCanyon