Surprise Me!

BJP के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में PM Modi ने याद दिलाया अनोखा मुहावरा

2024-09-02 6 Dailymotion

सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के मिस कॉल के जरिए सदस्यता अभियान को लॉन्च किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमेशा हमारा मजाक उड़ाते रहे हैं। जब संसद में हमारे 2 सदस्य थे तब भी इतना भद्दा मजाक उड़ाया गया था। लेकिन ऐसी सब प्रकार की आलोचनाओं को झेलते हुए जनसामान्य के कल्याण के लिए समर्पित होकर नेशन फर्स्ट की भावना को जीते हुए हम चलते रहे। हमारे कार्यकर्ताओं के लिए कहा जाता था कि उसका एक पैर रेल में होता है और दूसरा पैर जेल में होता है। बीजेपी का कार्यकर्ता निरंतर भ्रमण करता था, प्रवास करता था। कभी जेल तो कभी बाहर ये उस कार्यकर्ता की स्थिति रहती थी।<br /><br />#Pmmodispeech #narendramodi #bjp #bjpmembershipcampaign

Buy Now on CodeCanyon