Surprise Me!

मुखर्जी नगर ज्वेलरी शोरूम फायरिंग मामले में 4 गिरफ्तार,बी कंपनी के नाम पर फिरौती मांगने का चला रहे थे धंधा

2024-09-03 193 Dailymotion

MUKHERJI NAGAR JEWEL SHOP FIRING :24 अगस्त 2024 को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर में सहगल ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग हुई थी दिसके बाद इलाके में दहशत का महौल था. उस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है .सीसीटीवी फुटेज की आधार पर आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने टीचर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन चारों बदमाशों ने फायरिंग कर बी गैंग के नाम पर ज्वेलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी

Buy Now on CodeCanyon