Surprise Me!

Mainpuri में CM Yogi ने Janmashtami का जिक्र कर सपा पर साधा निशाना

2024-09-03 2 Dailymotion

मैनपुरी दौरे पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि इन समाजवादी पार्टी वालों की जब सरकार थी तो इन्होंने जन्माष्टमी मनाने पर भी रोक लगा दी थी। क्योंकि जन्माष्टमी में श्रीकृष्ण भगवान के उद्घोष से कुछ लोगों को परेशानी होती थी। जब मैं आया तो मैंने कहा कि एक ही तो आयोजन है जो जेल में, थानों में और पुलिस लाइन में होता है। इसको धूमधाम से आयोजित करो जिससे भगवान कृष्ण के रास्ते पर चलकर समाज सज्जनों की रक्षा करेगा और दुर्जनों के साथ कायदे से निपटने का काम भी कर सकेगा।<br /><br />#cmyogiadityanath #mainpuri #samajwadiparty #akhileshyadav #upnews #janmashtami

Buy Now on CodeCanyon