Surprise Me!

BJP के सदस्यता अभियान पर UP के पूर्व डिप्टी सीएम Dinesh Sharma ने कही बड़ी बात

2024-09-03 20 Dailymotion

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान का एक नया रिकॉर्ड बनेगा। जब मैं प्रभारी था तब रिकॉर्ड बना था इस बार पिछला रिकॉर्ड टूटेगा, वहीं जातिगत जनगणना पर कहा कि किसी भी विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति करता है लेकिन वो जातियों का उन्नयन नहीं चाहता, विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेकना चाहता है। इसके अलावा बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश सिर माथे पर पहले अवैध जमीनों पर जो निर्माण थे उन्हें नोटिस दिया गया। अवैध निर्माण गिराने के लिए अगर सरकार की तरफ से नोटिस दिया जा चुका है तो उसे विधि सम्मत तरीके से अंजाम दिया जाएगा।<br /><br />#bjpmembershipcampaign #bjp #dineshsharma #castecensus #formerdeputycm

Buy Now on CodeCanyon