Surprise Me!

Watch Video: जैसलमेर शहर के साथ जिले में व्यापक वर्षा

2024-09-03 120 Dailymotion

जैसलमेर जिले भर में मानसून ने मंगलवार को एक बार फिर खुशियां बिखेर दी है। मौसम विभाग ने सायं 5 से 8 बजे तक जैसलमेर जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जो सही साबित हुआ। जैसलमेर शहर से लेकर जिले के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार दोपहर और उसके बाद सायंकाल तक तेज व कहीं-कहीं मूसलाधार वर्षा से बरसाती नदियां बह निकली और जगह-जगह जल भराव हो गया। इसी तरह से पोकरण, मोहनगढ़, लाठी व रामदेवरा में तेज बारिश का दौर चला, वहीं नाचना में बूंदाबांदी हुई। जैसलमेर में मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा बना हुआ था। दोपहर में तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब 20 मिनट तक कभी धीमे तो कभी तेज गति से बारिश का दौर चला। शाम को करीब साढ़े पांच बजे मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के कारण शहर के गली-मोहल्लों में पानी भर गया, वहीं सडक़ों पर आवागमन दुश्वार हो गया। शहर के गोपा चौक, सदर बाजार, कचहरी रोड, गांधी चौक, अमरसागर प्रोल, कलेक्ट्रेट मार्ग, सम मार्ग, गुलासता रोड, गड़ीसर चौराहा, स्वर्णनगरी चौराहा, रेलवे स्टेशन मार्ग, गीता आश्रम मार्ग सहित कई निचले इलाकों मे पानी जमा हो गया।

Buy Now on CodeCanyon