Surprise Me!

IC 814 सीरीज पर Ajit Doval को लेकर Anil Sharma के साथ IANS की खास बातचीत

2024-09-03 18 Dailymotion

अनिल शर्मा भारतीय विमान कंपनी इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 के केबिन क्रू चीफ थे। वे 24 दिसंबर 1999 को अफगानिस्तान के कंधार में हुए विमान हाईजैक के दौरान विमान में ही मौजूद थे। अनिल शर्मा ने अपनी सूझबूझ से विमान में सवार यात्रियों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपहरणकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित निकालने में मदद मिली। भारत सरकार द्वारा अनिल शर्मा की बहादुरी और सूझबूझ के लिए उन्हें कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा गया था, जिनमें भारत सरकार द्वारा दिया गया अशोक चक्र पुरस्कार भी शामिल है। उस समय भारत सरकार ने जो फैसले लिए, उन्हें आप किस तरह से देखते हैं? अजीत डोभाल खुद वहां गए और विमान में भी बैठे। उन्होंने आप सभी से बात की? इस पर आईएएनएस के साथ अनिल शर्मा ने दिया जवाब<br /><br />#Kandhar #IndianAirlines #IC814 #CabinCrew #FlightHijack #Aviation #Emergency #AnilSharma

Buy Now on CodeCanyon