Surprise Me!

Varanasi में मूर्तिकार विजय का रिकॉर्ड, आंख बंद कर 51 घंटे तक पेंटिंग बना Limca Book में हुए दर्ज

2024-09-04 11 Dailymotion

गणेश उत्सव के दौरान वाराणसी में गणपति भक्ति की विशेष धूम है। वाराणसी के अस्सी घाट पर रहने वाले एक ऐसे गणेश भक्त विजय भगवान गणेश की चित्रों को आंख बंद करके हूबहू बनाते हैं और 51 घंटे लगातार पेंटिंग बनाने का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके हैं। जो कि अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है भगवान गणपति उनकी आत्मा में बसे हुए हैं। अब तक वे 5 लाख से अधिक गणेश पेंटिंग बना चुके हैं। विजय ने आंखों पर पट्टी बांधकर भी गणेश की अलग-अलग प्रतिमाएं बनाई हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।<br /><br />#ganpatibappamorya #varanasi #art #drawing #painting #artist #colours #sketch

Buy Now on CodeCanyon