Surprise Me!

OCA कार्यवाहक अध्यक्ष Randhir Singh ने कहा, "खेलों को लेकर हम एक उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं"

2024-09-05 3 Dailymotion

पूर्व निशानेबाज और एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने आईएएनएस को बताया कि भारत सरकार बहुत सहायता प्रदान कर रही है, हालांकि लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। राज्य सरकारें भी अपने राज्यों के एथलीटों के लिए भत्ते प्रदान कर सहायता कर रही हैं। हम एक उच्च स्तर पर पहुँच चुके हैं, और आप देखेंगे कि पदक आएंगे। यह केवल भाग्य की बात नहीं है, भारतीय निशानेबाज ओलंपिक स्पर्धाओं और हर प्रतियोगिता में लगातार जीत रहे हैं। <br /><br />#Olympic #OCA #RandhirSingh #Shooter #Athlete #Paralympic #Medals #IndianGovernment

Buy Now on CodeCanyon