Surprise Me!

CM Siddaramaiah से मिलकर उन्हें पत्र सौंपने वाली Actress Sanjana Galrani ने कही बड़ी बात

2024-09-06 13 Dailymotion

दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री संजना गलरानी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की और फिल्म इंडस्ट्री में महिला श्रमिकों और कलाकारों को शोषण से बचाने के लिए सरकार से संबद्ध महिला समिति के गठन का अनुरोध करते हुए एक पत्र सौंपा। संजना ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कई युवा महिलाएं 16 से 18 वर्ष की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में आती हैं और कुछ निर्माताओं द्वारा शोषण का शिकार हो जाती हैं। उन्होंने इन महिलाओं के लिए दिशा-निर्देश बनाए जाने पर जोर दिया, विशेष रूप से पुरुष-प्रधान उद्योग में। संजना ने हेमा समिति की रिपोर्ट और न्याय की मांग करने वाली पीड़ितों के संघर्षों का हवाला देते हुए, सरकारी समर्थन के बिना इन मुद्दों को हल करने की प्रभावशीलता के बारे में चिंता भी जताई। उन्होंने रोकथाम के महत्व पर जोर दिया और संभावित समाधान के रूप में सरकार से संबद्ध महिला समिति की वकालत की।<br /><br />#southindianfilmindustry #kannadafilmindustry #kannadatvactress #sanjanagalrani #cmsiddaramaiah #karnatakanews<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon