Surprise Me!

Kanhaiya Mittal के Congress में शामिल होने को लेकर बोले ST Hasan

2024-09-08 7 Dailymotion

‘जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे’ गाना गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होंगे। इस पर मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का ये एजेंडा रहा है इस्तेमाल करो और फेंक दो, कन्हैया मित्तल ने एक गाना बनाया जो सोशल मीडिया पर काफी चला। उन्हें भी इस बात का एहसास हुआ होगा कि हिन्दू माइथोलॉजी के हिसाब से रामचन्द्र जी हर जगह हैं, उन्हें लेकर कौन आएगा, क्या भाजपा उन्हें लेकर आई, भाजपा ने उन्हें इस्तेमाल कर लिया, जो वो चाहते होंगे वो भाजपा ने उन्हें नहीं दिया। इसके अलावा मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान पर डॉ एसटी हसन ने कहा कि सरकार को चाहिए कि मुसलमानों की भावनाओं से खिलवाड़ न करे इससे लोगों में आक्रोश पैदा होता है, जहां तक सडकों पर उतरने का सवाल है सड़कों पर भी उतरेंगे, लेकिन संविधान के दायरे में।<br /><br />#sthasan #moradabad #kanhaiyyamittal #congress #haryanaelection #samajwadiparty #maulanatauqeerraza<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon