Satna News: सतना के कारगिल चौराहे पर शहीद पद्मधर सिंह की मूर्ति लगाने की मांग उठने लगी है। होटल शन शाइन रिसॉर्ट में शनिवार को विचार मंच के बैनर तले बैठक कर सर्व समाज के लोगों ने यह निर्णय लिया है। <br /> <br />सभी गणमान्य जनों ने सामूहिक रूप से विचार बनाकर कहा की अमर शहीद लाल पद्मधर सिंह जी देश की आजादी में अभूतपूर्ण योगदान रहा हैं। वो राघराने से ताल्लुकात रखते थे फिर भी उन्होंने विलासिता का जीवन त्याग कर देश के लिए प्राण न्योछावर किए इसलिए उनकी ही भूमि में बायपास तिराहे का नाम करण अमर शहीद के नाम से किया जाना चाहिये। <br /> <br /><br /> ~HT.95~