Surprise Me!

पूर्व विदेश सचिव Harsh Vardhan Shringla ने बताया जी-20 सम्मेलन का राज़

2024-09-09 1 Dailymotion

आज ही के दिन यानि 9 सितंबर को जी-20 सम्मेलन आयोजित हुआ था जिसको याद करते हुए पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि जब हम जी-20 का आयोजन कर रहे थे तब हमने शुरू में भोज के लिए एक विस्तृत मेनू और 400 कलाकारों के साथ एक बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना बनाई थी। उस मेनू पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक सरल दृष्टिकोण का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले जी-20 शिखर सम्मेलनों में नेता अक्सर थकान के कारण रात्रिभोज को बीच में ही छोड़ देते थे। लेकिन प्रधानमंत्री के सुझाव के चलते हमारे जी-20 सम्मेलन में ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली में रात्रिभोज बिना किसी परेशानी के चला। इतना ही नहीं बल्कि इस रात्रिभोज में सभी नेता अंतिम कोर्स तक रुके रहे। नेताओं की ज़रूरतों और प्राथमिकताओं के बारे में प्रधानमंत्री मोदी की समझ वाकई उल्लेखनीय थी।<br /><br />#g20summit; #g20india; #pmmodi; #japan; #internationalnews; #iansnews; #delhi; #g20_2023; #bjpnews; #harshvardhan

Buy Now on CodeCanyon