Surprise Me!

Arun Sao ने Congress और Samajwadi Party पर किया तीखा वार

2024-09-09 1 Dailymotion

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने राहुल गांधी को जमकर घेरा। राहुल गांधी के आरएसएस और महिलाओं की भूमिका के बयान पर अरुण साव ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को न तो देश की संस्कृति का पता है न तो देश की सभ्यता का पता है और न तो देश के संस्कार का पता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही महिलाओं और माताओं के सशक्तिकरण और उनके आत्मनिर्भरता के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं। देश में महिला आरक्षण भी भाजपा सरकार के नेतृत्व में आया है। उलटा राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा माताओं और बहनों के साथ अन्याय किया है। यहां तक कि इनकी पार्टी यानी कांग्रेस पार्टी में ही महिलाओं का सम्मान नहीं होता है जिसका उदाहरण अकसर हमारे सामने आता है। वहीं, नाबालिग के साथ बलात्कार मुद्दे पर बात करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है। समाजवादी पार्टी के नेता ऐसी हरकत करने के बाद भी ऐसा बयान देना कि बच्चे हैं गलतियां हो जाती है तो यह समाजवादी पार्टी का महिलाओं के प्रति का सम्मान दिखाता है।<br /><br />#rahulgandhi; #congress; #bjp; #pmmodi; #rss; #samajwadiparty; #akhileshyadav; #politics #chhattisgarhnews #arunsao

Buy Now on CodeCanyon