राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी महिलाओं को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती। वो चाहती है कि महिलाएं कम बोलें, घर में रहें आरएसएस का भी यही आइडिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे इकलौते नेता हैं जो विदेश में जाकर अपने देश के खिलाफ बोलते हैं, पूरी दुनिया में कोई ऐसा नेता नहीं है जो अपने देश की बुराई विदेश में करता हो। कभी वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हैं, कभी भारत के खिलाफ बोलते हैं, कभी आरएसएस को टारगेट करते हैं, महिलाओं को टारगेट करते हुए भारत की संस्कृति के खिलाफ बोलते हैं सनातन के खिलाफ बोलते हैं मुझे लगता है देश की जनता को गंभीरता से सोचना चाहिए क्या राहुल गांधी वाकई इस देश के नेता हैं या वह इस देश के खिलाफ हैं। इसके अलावा आरएसएस को लेकर राहुल गांधी के बयान पर आचार्य ने कहा कि जो व्यक्ति आईएसआईएस के साथ होगा वह आरएसएस का विरोधी होगा। राहुल गांधी जी को स्पष्ट करना चाहिए क्या वह आईएसआईएस की विचारधारा के साथ हैं ? जिस तरह दुनिया में आतंकवाद फैल रहा है, उसके साथ हैं, उसको सपोर्ट करते हैं ? क्योंकि आरएसएस ऐसा संगठन है जो राष्ट्र के साथ खड़ा है आरएसएस एक धर्म या एक जाति का किसी एक वर्ग का किसी एक भाषा का किसी क्षेत्र का संगठन नहीं है वह एक राष्ट्रीय के साथ खड़ा है।<br /><br />#acharyapramodkrishnam #rahulgandhi #rahulgandhispeech #rss #bjp<br /><br />