मथुरा में बरसाना राधारानी मंदिर को जाने वाले रास्ते पर जर्जर मकान की गिर गई है। इस हादसे में श्रद्धालु बाल-बाल बच गए हैं। <br /><br /><br />रंगीली गली में बंद मकान अचानक भरभरा कर गिरा पड़ा। गनीमत रही की कोई भी श्रद्धालु को चोट नहीं आई। मकान गिरने के बाद नगर पंचायत के कर्मचारी मलबे को हटाने में जुट गए। <br />