Surprise Me!

Watch Video: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधि-विधान के साथ की बाबा रामदेव समाधि की पूजा-अर्चना

2024-09-09 75 Dailymotion

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना की व देश में खुशहाली की मन्नत मांगी। वे रामदेवरा की पोकरण रोड करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा करके बाबा रामदेव मंदिर पहुंचें। उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और ओएसडी राजीव दत्ता भी साथ थे। जिला प्रशासन ने लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा को देखते हुए सोमवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान दोपहर करीब 3 बजे रामदेवरा पहुंचे। पोकरण रोड पर करीब डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए बाबा रामदेव समाधि स्थल पहुंचे। बाबा रामदेव समाधि स्थल पर मखमली चादर, काजू, बादाम, अखरोट, मिश्री व पताशा का प्रसाद चढ़ाकर देश में खुशहाली की कामना को लेकर पूजा-अर्चना की।

Buy Now on CodeCanyon