Surprise Me!

Watch Video: दो सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल

2024-09-09 10 Dailymotion

पोकरण क्षेत्र के नई मांगोलाई गांव के पास सोमवार को सुबह दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। जिनमें से एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार नई मांगोलाई गांव से एक बारात सोमवार को सुबह केरावा गांव के लिए रवाना हुई, जो काली मगरी की तरफ आ रही थी। इस बारात में ही पीछे एक मोटरसाइकिल पर दो युवक रवाना हुए। गांव से निकलते ही मोड़ में अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और रपटकर बाइक सड़क किनारे एक खेत पर लगी पत्थर की पट्टियों से टकरा गई। जिससे बाइक सवार जोधपुर जिले के कापरड़ा क्षेत्र के सिंधीनगर निवासी युनुसखां (24) पुत्र उमरखां व नई मांगोलाई निवासी रजाक (20) पुत्र गुलाम रसूल घायल हो गए। उन्हें तत्काल पोकरण के राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने युनुसखां को मृत घोषित कर दिया।

Buy Now on CodeCanyon