Surprise Me!

केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने Rahul Gandhi पर किया तीखा वार

2024-09-10 9 Dailymotion

दिल्ली: राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों पर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एक के बाद एक नेता राहुल गांधी पर हमलावर हैं। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी चीन के पैसों पर पलते हैं। मैं समझता हूं कि चीन को नेहरू ने 34,000 स्क्वायर किलोमीटर की जमीन दे दी। यह लोग भारत के दुश्मनों से मिले हुए हैं और उनका ही काम करते हैं। राहुल गांधी चीन की ब्रांडिंग करते हैं। राहुल गांधी और उनकी मां के पास दो पहचान है, एक भारत और दूसरा इटली, मां-बेटे अपना दोनों जगह बना कर रखें।<br /><br />#girirajsingh #bjp #bihar #rahulgandhi #congress #soniagandhi #china #international #pmmodi #iansnews

Buy Now on CodeCanyon