Surprise Me!

America में Rahul Gandhi के बयानों का Congress सांसद ने किया समर्थन

2024-09-10 2 Dailymotion

अमेरिका में राहुल गांधी के भारत विरोधी बयानों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि बाहर जाकर बात करने की रवायत नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। कनाडा, कोरिया, फ्रांस, स्पेन, यूएस, यूके और दुबई जहां पर इन्होंने जाकर पिछली सरकारों पर जो आरोप लगाया था। विपक्षी दलों पर जो आरोप लगाया था, अलग अलग राजनेताओं पर जो आरोप लगाया था, इनके लगाए गए आरोपों का जवाब जनता देगी। सिखों की पगड़ी वाले राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि जिस तरह के बिल वो लाए हैं, 2014 से अब तक ऐसा कौन सा सेक्टर है जहां उन्होंने अच्छा किया है, एग्रीकल्चर सेक्टर प्रोडक्शन हर साल कम होती जा रही है। एक्सपोर्ट्स कम होते जा रहे हैं, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन कम होती जा रही है।<br /><br />#Syednasirhussain #congressmp #rajyasabha #RahulGandhi #congressgovernment

Buy Now on CodeCanyon