Surprise Me!

अवधि को बीते 7 माह, नहीं बना कालकाजी वाटर फ्रंट

2024-09-10 58 Dailymotion

सिरोही. शहरवासियों को कालकाजी तालाब वाटर फ्रंट की सौगात का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कार्य पूरा होने की अवधि को ७ माह बीत चुके, लेकिन निर्माण के नाम पर महज पत्थर डाले हुए हैं। यहां तालाब के पास बनने वाले वाटर फ्रंट का कार्य बजट के अभाव में पिछले 6 माह से बंद पड़ा है। यह कार्य २४ जनवरी 2024 को पूर्ण करना था, लेकिन बजट नहीं मिलने से कार्य अभी तक भी अधूरा पड़ा है। <br />जानकारी के मुताबिक कालकाजी वाटर फ्रंट निर्माण का करीब 1.50 करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसमें 1.35 करोड़ पर्यटन विभाग की ओर से व 15 लाख रुपए नगर परिषद सिरोही की ओर से स्वीकृत किए थे, लेकिन अभी तक पर्यटन विभाग ने महज 35 लाख रुपए ही निर्माण कार्य के लिए दिए हैं। ठेकेदार ने यहां पत्थर डाल रखे हैं, लेकिन बजट नहीं आने से आगे का कार्य बंद कर दिया। पिछले 6 महीनों से यह कार्य बंद पड़ा हुआ है।

Buy Now on CodeCanyon