Surprise Me!

CG NEWS : 'घर घर सोलर, टाटा पावर के संग' के बारे में टीपीआरईएल के सीईओ दीपेश नंदा ने ये बताया

2024-09-10 308 Dailymotion

CG NEWS : टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) और टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (टीपीएसएसएल) ने छत्तीसगढ़ में 'घर घर सोलर, टाटा पावर के संग' (Ghar Ghar Solar, TATA Power Ke Sangh) सोलर रूफटॉप सिस्टम लॉन्च किया है। पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत इसमें केंद्र सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी। टीपीआरईएल के सीईओ (CEO) व एमडी दीपेश नंदा ने 10 सितंबर को रायपुर में इस संबंध में विस्त्तृत जानकारी दी। इस मौके पर टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ व एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा उपस्थित थे।

Buy Now on CodeCanyon