राजौरी, जम्मू-कश्मीर: बीजेपी जम्मू-कश्मीर के महासचिव और राजौरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार विबोध गुप्ता ने मास्टरमाइंड अफजल गुरु को लेकर उमर अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। विबोध गुप्ता ने कहा, चाहे उमर अब्दुल्ला हों या फारूक अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस की नींव अलगाववादी मानसिकता के साथ रखी गई थी। फारूक अब्दुल्ला ने यहां तक दावा किया कि वह जेकेएलएफ के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में होती, तो वे मृत्युदंड को बहाल कर देते, जो अलगाववाद के लिए उनके निरंतर समर्थन को दर्शाता है। उन्होंने कहा, उनकी आदत हो गई है देशविरोधी बयान देने की ।<br /><br />#BJP #OmarAbdullah #NationalConference #J&K #JammuandKashmir #VibhodGupta #MastermindAfzalGuru #Pakistan<br /><br />