9/11, यानी 11 सितंबर 2001 इस दिन अमेरिका में एक बहुत ही दुखद घटना घटी थी। अल-कायदा नामक आतंकवादी संगठन ने एक साथ संगठति तौर पर चार हमले किए। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में पहला और दुसरा यानी दो हमले एक साथ हुए। सुबह करीब साढ़े 8 बजे.. आतंकवादियों द्वारा हाइजैक किया गया अमेरिकन एयरलाइंस का फ्लाइट 11 ... न्यूयॉर्क सिटी के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से टकरा गया.. इसके बाद लगभग 9 बज कर 3 मिनट पर, यूनाइटेड एयरलाइंस का फ्लाइट 175 साउथ टॉवर से टकरा गया... इन दोनों हमलों के कारण वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवरों में आग लग गई और लगभग एक घंटे के अंदर अंदर दोनों टॉवर ढह गए।<br /><br />#nineeleven #9/11 #twintower #america #USattack #TerroristAttack #Terroristattack9/11 #Alqueda