Surprise Me!

Watch Video: परमाणु नगरी की फिजा में गूंजे बाबा के जयकारे...

2024-09-11 180 Dailymotion

पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव में चल रहे लोकदेवता बाबा रामदेव के भादवा मेले में भाग लेने देश के कोने-कोने से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे है। इसी के अंतर्गत बुधवार को जोधपुर के बड़े पदयात्री संघों ने पोकरण पहुंचकर अपना पड़ाव डाला। जिससे परमाणु नगरी पूरी तरह से धर्ममय हो गई और सैकड़ों श्रद्धालुओं की चहल पहल नजर आ रही है। चारों तरफ बाबा के जयकारों व भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। बाबा रामदेव के भादवा मेले को लेकर गत दो दिन से जोधपुर से विशाल पदयात्री संघों के आगमन से कस्बे के जोधपुर रोड से जैसलमेर रोड, जयनारायण व्यास सर्किल, फोर्ट रोड आदि क्षेत्रों में चहल पहल बढ़ गई है। इन दिनों सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बाबा रामदेव मेले के दौरान जोधपुर से आने वाले सभी पदयात्री संघ एक दिन पोकरण कस्बे में रुककर यहां विश्राम करते है और दूसरे दिन अल सुबह रामदेवरा के लिए रवाना होते है।

Buy Now on CodeCanyon