Surprise Me!

16 सितंबर को बड़ी बलिया में पीर हजरत सय्यद शाह अलाउद्दीन बुखारी का सालाना उर्स, तैयारी शुरू

2024-09-12 261 Dailymotion

Begusarai News: बलिया नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 01 स्थित बड़ी बलिया दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी पीर हजरत सय्यद शाह अलाउद्दीन बुखारी का 513वां सालाना उर्स दिन सोमवार 16 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। खानकाह कस्बा बलिया वक्फ स्टेट के सज्जदानशी और मुतवल्ली सय्यद शाह इफ्तेखारुल हक बुखारी के सरपरस्ती में तैयारी चल रही है। <br /> <br />सय्यद शाह इफ्तेखारुल हक बुखारी ने वन इंडिया हिंदी से बात करते हुए बताया कि सुलतान आरफीन हजरत पीर मौलाना सय्यद शाह अलाउद्दीन बुखारी शत्तारी रहमतुल्लाह अलैह की का जन्म मुल्क बोखारा में 858 हिजरी में हुआ था। इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा अपने दादा हजरत मखदूम सय्यद शाह फरीदुद्दीन बुखारी रहमतुल्लाह बुखारी अलैह से हासिल की। <br /> <br /><br /> ~HT.95~

Buy Now on CodeCanyon