Surprise Me!

Gujarat के Surat में नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले लव जिहाद के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

2024-09-12 6 Dailymotion

गुजरात के सूरत शहर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां 13 साल की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर एक शख्स हैदराबाद ले गया। मोहम्मद नूरबाबू बदरुद्दीन सैयद नाम का ये शख्स नाबालिग लडकी को उठाकर ले गया था। सूरत के महीधरपुरा पुलिस थाने में 14 अगस्त को लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश करके आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स को हैदराबाद के तेलंगाना से दबोचने के बाद मामले की जांच की जा रही है।<br /><br />#Surat #gujaratcrimenews #suratlovejihadcase #hyderabad #mahidharpura<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon