Surprise Me!

BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष Hitesh Jain ने Rahul Gandhi के बयानों पर किया तीखा वार

2024-09-12 7 Dailymotion

मुंबई: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश जैन ने राहुल गांधी के बयानों पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के जो भी बयान हैं, वह विवादास्पद हैं और बचकाने बयान हैं। उनके बयानों में बचपना झलकता है। राहुल गांधी के सभी बयान भारत के विरोध में हैं। वह विदेश जाकर ऐसे बयानों से किसी पार्टी की निंदा नहीं बल्कि पूरे देश की निंदा कर रहे हैं। राहुल गांधी जहां पहले थे वहीं खड़े हैं। वह सिर्फ उम्र से बड़े हो रहे हैं लेकिन अभी भी वह बालक बुद्धि के हैं। <br />#rahulgandhi #congress #maharashtra #mumbai #america #us #rahulgandhius #iansnews #bjp

Buy Now on CodeCanyon