Surprise Me!

Sitaram Yechury के निधन पर CPI (M) की Annie Raja ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-12 2 Dailymotion

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई एम) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को 72 साल की उम्र में निधन हो गया। सीताराम येचुरी दिल्ली के एम्स के आईसीयू में भर्ती थी। सीपीआई एम की नेता एनी राजा ने येचुरी के निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये पूरे वामपंथी आंदोलन के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। हालातों को समझकर उन पर चर्चा करने के लिए तय करने के लिए प्रोग्रेसिव सेक्युलर ताकतों को भी साथ लेकर चलने की दिशा में वामपंथी आंदोलन को आगे ले जाने में उनका बड़ा योगदान था। कॉमरेड सीताराम का हमारे बीच से जाना एक बहुत बड़ा धक्का है।<br />#annieraja #cpim #sitaramyechury #sitaramyechurypassedaway #aiims<br />

Buy Now on CodeCanyon